जौनपुर : वांछित अभियुक्त को सरपतहां पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरपतहां। मो आसिफ तहलका 24×7 अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में उप निरीक्षक धरुेन्धर प्रसाद ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 3042/16 में भादवि की धारा 323, 325 व 504 से सम्बन्धित वारण्टी रमेश कुमार पत्रु राजबहादरु ग्राम जमौली थाना सरपतहां को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।