जौनपुर : वाराणसी एयरपोर्ट की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य बने शिशिर
केराकत। आर एस वर्मा तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत छतरीपुर ग्राम के रहने वाले युवा समाजसेवी व रेल मंत्रालय में सलाहकार शिशिर कुमार सिंह को उनके रेल विभाग में सक्रिय साझेदारी को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देशन पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी वाराणसी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की एडवाइजरी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है।
समिति के सदस्य के रूप में शिशिर सिंह की एयरपोर्ट पे उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के क्रियान्वयन व आम जन मानस को होने वाली असुविधाओं के निष्पादन के साथ केंद्रीय योजनाओं व कार्यक्रमों की देख रेख की ज़िम्मेदारी रहेगी। उपरोक्त के संदर्भ में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने शिशिर सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपा व स्वागत किया। शिशिर सिंह को नियुक्ति उपरांत एयरपोर्ट के तमाम अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।