जौनपुर : सवंसा व भिवरहां गांव में नामांकन करने पहुँचे डीसी आशीष श्रीवास्तव
बक्शा। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 बक्शा विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बक्सा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात डीसी बालिका शिक्षा आशीष श्रीवास्तव सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों स्कूल चलो अभियान को गति देने हेतु पहुँचे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बक्सा जौनपुर की प्रधानाध्यापिका डॉ मधुलिका अस्थाना तथा उपस्थित शिक्षकों को लेकर बक्शा विकास खण्ड में स्थित गाँव भिवरहा व सवंसा में घर-घर जाकर बच्चों का नामांकन किया तथा अभिभावकों से चर्चा कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक बीरसेन यादव, वीरेंद्र यादव अनुदेशक, अवनीश कुमार श्रीवास्तव, गीता पाल, नीतू यादव, एआरपी चतुर्भुज यादव, नोडल लाल साहब यादव मौजूद रहे। अंत में प्रधानाध्यापिका डॉ मधुलिका अस्थाना ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।