जौनपुर : साढ़े आठ लाख की अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
# कब्जे से 536 लीटर अवैध शराब, एक स्कार्पियो व दो बाइक बरामद
मुंगरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन में मुंगरा बादशाहपुर पुलिस को एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध शराब के गिरफ्तार करने में सफलता मिली।मुंगरा पुलिस को कुछ दिनों से अवैध शराब के गोरख धन्धे की शिकायतें मिल रही थी जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने जाल बिछा रखा था।
शुक्रवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर वाहनों से अवैध शराब लेकर गोवर्धनपुर की तरफ आने वाले है जिस पर थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर अपने हमराहियों के साथ घेराबन्दी करते हुए गोवर्धनपुर के सिवान के पास से एक स्कार्पियों व दो बाइक वाहन स्प्लैन्डर पर लदे माल अवैध शराब आदि के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गय। अन्य अभियुक्त खड़ी फसलो एवं अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही हैं।
# गिरफ्तार अभियुक्त
राजेश कुमार पटेल उर्फ कलेक्टर पुत्र सूर्यलाल निवासी पूरादयाल थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर।