जौनपुर : सामुदायिक केंद्र केराकत में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
# चिलचिलाती धूप में छटपटाती रही प्रसूताएं, एक घण्टे देरी से आये सांसद
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बुधवार की अपराह्न मुफ्तीगंज ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह की अध्यक्षता में ब्लाक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद वीपी सरोज कार्यक्रम में एक घण्टे देरी से पहुँचे। कार्यक्रम में चिलचिलाती धूप में सांसद के इंतजार में प्रसूताओं और जच्चा-बच्चा व्याकुल व बेबस नजर आयीं।
कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात सांसद वीपी सरोज ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं आशाओं ने अपने ऊपर होने वाली कार्रवाई के डर से धूप में बेबस और बेहाल सभी माताओं और प्रसूताओं को कार्यक्रम से घर नहीं जाने दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसूता महिलाओं की गोदभराई की गई कार्यक्रम समापन होते ही सभी प्रसुताओं और माताएं अपने बच्चों समेत मौके से अपने घर के लिए रवाना हो गयी।
कार्यक्रम में मुफ्तीगंज ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह कार्यक्रम में धूप और तल्खी से व्याकुल प्रसूताओं और माताओं की तकलीफ को समझते हुए अल्प समय मे कार्यक्रम की समाप्ति कर दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी लक्ष्मी सिंह, अधिक्षक डॉ अजय सिंह, नेत्र सर्जन अंकित श्रीवास्तव, वृजेष सिंह, रामसमुझ निषाद, संजय सिंह समेत तमाम चिकित्सक और राजनेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह ने किया।