जौनपुर : सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाल ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 प्रदेश भर में हो रहे परीक्षा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है ताकि प्रदेश भर में नकल विहीन परीक्षा कराई जा सके जिसको लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पहले ही जनपद भर नकल विहीन परीक्षा कराने के शक्त निर्देश दिए जा चुके है।
इसी क्रम में सोमवार को केराकत क्षेत्र के कृष्ण बिहारी इंटर कालेज पेसारा, भगवंत इंटर कालेज अमिहित, सेनापुर इंटर कालेज समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर प्रभारी निरीक्षक लक्षण पर्वत द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम, कमरों के साथ विद्यालय के आस पास अराजकतत्वों पर बारीकियों के साथ नजर रखते हुए सघन चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान विद्यालयों में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया।