जौनपुर : स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली रैली
महराजगंज। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत अराजी सवंसा स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने रैली निकाली। रैली का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रधान पति यादवेंद्र प्रताप उर्फ लवकुश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली में शामिल बच्चों के द्वारा “आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे” अन्य नारे लगाते हुए गांव में भ्रमण करते हुए नामांकन के लिए जागरूक किया, शिक्षकों द्वारा अभिभावकों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा मंडल महामंत्री सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाने के लिए स्कूल चलो अभियान रैली जन जागरूक कर रही है इससे समाज में यह संदेश जा रहा है कि शिक्षा के प्रति सभी अभिभावक जागरूक हो। इस दौरान प्रधानाध्यापक संतोष निषाद, अजीत सिंह, संजीव सिंह, रीता निगम, अर्चना सिंह, सीपी मिश्रा सहित बच्चे व विद्यालय के स्टाफ रहे।