जौनपुर : स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे पर आई मुस्कान
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 सत्य प्रकाश सिंह महाविद्यालय जमुनियां व राम करन महाविद्यालय नौली में रविवार को तीन सौ छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। जिसे पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार देश को डिजिटल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। मोबाइल और टैबलेट के सहारे छात्रों को देश दुनिया की जानकारी के साथ साथ शिक्षण कार्य में भी विशेष सहयोग मिलेगा।
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, बाल न्यायालय जज विनय कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह अवकाश प्राप्त जिला जज संजय कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।