जौनपुर : हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्तों को गौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गौरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में थानाध्यक्ष गौरा बादशाहपुर के नेतृत्व में गौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 78/22 में भादवि की धारा 147, 148, 149, 325, 506, 332, 353, 427, 34, 307, 341, 336 एंव ¾ पीडीपीपी एक्ट व 7 क्रिमिनल अमेन्डमेन्ट लॉ एक्ट मे वांछित दो अभियुक्तों आल्हा यादव पुत्र रामसुकुल यादव निवासी धर्मापुर ठकुर्ची थाना गौरा बादशाहपुर एंव निरंजन यादव पुत्र मनोज यादव निवासी धर्मापुर ठकुर्ची थाना गौरा बादशाहपुर को प्रसाद तिराहे से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।