जौनपुर : होलिका दहन की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटवाया
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 स्थानीय थाना क्षेत्र के तरियारी गाँव में कई वर्षो से होलिका दहन की जमीन पर पड़ोसियों द्वारा अवैध रूप से कब्जे को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों ने उप जिलाधिकारी से मिल होलिका दहन की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए पत्रक सौपा। होली के मद्देनजर देखते हुए तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए राजस्व समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुचंकर ग्रामीणों से बातचीत कर होलिका की जमीन पर रखे घूर-कतवार को जेसीबी के माध्यम से उठवाकर वहा पर मिट्टी डालकर समतल करवाकर ग्रामीणों को निर्देश दिए की दोबारा होलिका की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
होलिका दहन की जमीन खाली होते देख ग्रामीणों की खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक रामाश्रेय सिंह यादव, हेड कांस्टेबल सुहेल अहमद, कांस्टेबल रामजी यादव, अभय कुमार, विवेक पांडेय व हल्का लेखपाल दिनेश यादव मौजूद रहे।