ज्ञाना इंटरनेशनल स्कूल में अंक पत्र व पुरस्कार वितरण आयोजित
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के पश्चिमी कौड़िया मोहल्ला स्थित ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में अंक-पत्र एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रुचि मिश्रा ने अपने सम्बोधन स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है, एक्टिविटीज और खेल कूद के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया व सिखाया जाता है।

इससे पहले प्रधानाचार्य डॉ. अनामिका मिश्रा ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। अपनी कक्षाओं में अव्वल आने वाले बच्चों को शील्ड, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। पूर्व में आयोजित विभिन्न कार्यकमों के विजेताओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। छात्रा वेदा नाग को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में प्रबंधक डॉ. राजकुमार मिश्र, डॉ. सुधाकर मिश्र ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।अंत में निदेशक दिवाकर मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सिमरन अग्रहरि ने किया।कार्यक्रम में ज्योति, रागिनी, मुस्कान, मंजू, अजय, रतन, रचना सिंह, सुजीत जायसवाल, पायल बरवाला आदि रहे।