ट्रिपल मर्डर मामला: फरार तांत्रिक तेलंगाना से गिरफ्तार, यूपी से पकड़े गए सहयोगी
बीकानेर।
तहलका 24×7
तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे को डबल करने के ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तेलंगाना से तांत्रिक और मामले की मुख्य आरोपी माने जा रहे बी शिवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके दो सहयोगियों को भी साथ में पकड़ा है।

खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि तांत्रिक की गिरफ्तारी के बाद अब उससे पूछताछ की जाएगी। इस पूरे मामले में पुलिस अब बी शिवा के बारे में पूरी जानकारी जुटाते हुए आगे जांच करेगी। शिवा के साथ ही यूपी के जितेंद्र और मोंटू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और 50 लख रुपए भी जब्त किया जा चुके हैं।

मामले में पुलिस बीकानेर लाने के बाद तांत्रिक और उसके सहयोगियों से पूछताछ करेगी और पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को भी आमने सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है। दरअसल अभी तक यह पूरी घटना अलग-अलग टुकड़ों में पुलिस के सामने आई है। अब तांत्रिक की गिरफ्तारी के बाद इस पूरी घटना की कड़ी से कड़ी जुड़ेगी और घटना के एक-एक पहलू का खुलासा होगा।