डॉक्टर के पत्नी की मिली लाश, मां बोली- अफेयर का विरोध करती थी, इसलिए मार डाला
पटना।
तहलका 24×7
बिहार की राजधानी पटना के किदवईपुरी में डॉक्टर के फ्लैट से उनकी पत्नी की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। डॉक्टर अभिजीत सिन्हा की पत्नी सृष्टि श्रेया (36) की संदिग्ध हालत में मौत हुई है।घटना की सूचना मिलते ही महिला के मायके वाले आनन-फानन में पटना पहुंचे और पूरे मामले को हत्या करार दिया। सृष्टि की मां ज्योत्सना कुमारी ने कहा कि बेटी बहादुर थी, वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है।

आरोप लगाया कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। डॉ. अभिजीत और उसकी मां नीलम अक्सर सृष्टि के साथ मारपीट करते थे। घटना वाले दिन सुबह में सृष्टि से फोन पर बात हुई थी, जिसमें वह सामान्य और शांत लग रही थी।मृतका की मां ने आरोप लगाया कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई और फिर पंखे से लटका कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।

डा. अभिजीत का किसी महिला नर्स से संबंध था, जिसकी वजह से वह सृष्टि को आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।परिजनों के मुताबिक डॉक्टर बेगूसराय में तैनात है और हाल ही में गॉल ब्लैडर के ऑपरेशन के लिए पटना आया था और इसी दौरान यह घटना हुई। यहां तक कि जब सृष्टि उसे रूबन अस्पताल जांच के लिए ले जा रही थी, तभी बीच रास्ते में ही उसे उतार दिया गया। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया।

घटना के बाद से डॉ. अभिजीत सिन्हा, उनकी मां डॉ. नीलम सिन्हा और भाई घर से फरार बताए जा रहे हैं।पुलिस को उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, सभी संभावित बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है। पुलिस को घटनास्थल पर कुछ असमान्यताएं भी दिखाई दी हैं, जिसके आधार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। साथ ही, यह भी पता चला है कि घटना के बाद घर के कुछ सदस्य फरार हो गए हैं, जिससे पुलिस को और संदेह हो रहा है। मृतका के पति समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।