32.1 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025

डोभी के बरामनपुर में शीघ्र शुरू होगा खेल मैदान का निर्माण कार्य: गिरीश चंद्र यादव

डोभी के बरामनपुर में शीघ्र शुरू होगा खेल मैदान का निर्माण कार्य: गिरीश चंद्र यादव

# प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने पंचायत भवन व खाद्यान्न केन्द्र का किया लोकार्पण,अमृत सरोवर सुंदरीकरण के लिए जिला प्रशासन को दिए निर्देश। 

# श्री यादव ने कहा: प्रदेश के कई जिलों में तकनीकी कारणों से मिनी स्टेडियम की स्वीकृति नहीं हो पाई है, उसी क्रम में यहां का भी कार्य फंसा है, लेकिन यह गतिरोध शीघ्र दूर हो जाएगा। सरोवर के लिए हाई मास्ट लाइट भी दी जाएगी

# जौनपुर में रिंग रोड का निर्माण शुरू, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, मुख्यमंत्री योगी की अगुआई में उत्तर प्रदेश समूचे देश में सर्वाधिक एक्सप्रेस-वे के मामले में पहले नम्बर पर

डोभी, जौनपुर। 
तहलका 24×7
           शुक्रवार की शाम केराकत तहसील के डोभी ब्लॉक  स्थित बरामनपुर गांव के नव निर्मित पंचायत भवन और खाद्यान्न केन्द्र का लोकार्पण प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां फिर आऊंगा खेल मैदान के निर्माण कार्य का शिलान्यास करूंगा।
कुछ तकनीकी कारणों के चलते कई जिलों में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति नहीं हो सकी है, वह गतिरोध जल्द ही दूर कर लिया जाएगा, तब निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।लोकार्पण समारोह में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि अपने गृह जनपद के विकास के लिए हम पिछले कार्यकाल से ही लगे हैं, जो अब धरातल पर दिखने लगा है, जिसमें गोमती नदी के पक्के घाटों की श्रृंखला के मनोरम दृश्य जनपद ही नहीं बल्कि प्रयागराज-गोरखपुर तक बसों से आने-जाने वाले हर दिन फोरलेन सेतु से गुजरते समय देखते हैं।
बेहतरीन लाइटिंग सुविधा के चलते देर रात तक सेल्फी लेने और घूमने वालों की भीड़ लगी रहती है। केंद्रीय विद्यालय का सपना भी पूरा हो गया, भवन निर्माण के साथ इसी सत्र से बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो गई।सीवर लाइन, गैस पाइप लाइन का कार्य भी हो रहा है, शीतला चौकिया धाम का सुंदरीकरण भी देवी भक्तों को दिखने लगा है।उन्होंने कहा कि जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के अपने संकल्प के तहत केन्द्र और दूसरे मंत्रालयों की योजनाओं को भी लाने का मेरा प्रयास जारी है।
जिले में जाम की समस्या खत्म करने को रिंग रोड बन रहा है, गोरखपुर-प्रयागराज फोर लेन हमारे शहर के बीच से गुजरा है, इससे भी जाम कम हुआ है। पीएम मोदी के नेतृत्व और सीएम योगी की अगुवाई में यूपी देशभर में सर्वाधिक एक्सप्रेस-वे के मामले में नम्बर वन हो गया है। प्रधान संजय सिंह, प्रमुख उद्यमी प्रदीप सिंह आदि की पहल पर इस ग्राम सभा में खेल मैदान के लिए मैं सक्रिय हुआ। यह ग्राम पंचायत ऐसी जगह स्थित है जहां से दर्जनों गांवों के लोग जौनपुर, वाराणसी और आजमगढ़ के लिए गुजरते हैं, यहां के खेल मैदान अथवा मिनी स्टेडियम का लाभ सैकड़ों युवा प्रतिभाओं को निखारने का सहभागी बनेगा।
यहां के सरोवर के सुंदरीकरण के लिए जिला प्रशासन से कह दिया गया है, जो मनरेगा योजना से पूरा होगा। हाई मास्ट लाइट भी जल्द लग जाएगी।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा मछलीशहर के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख केडी सिंह, पेट्रोलियम एसोशिएसन के प्रदेश उपाध्यक्ष, उद्यमी समिति के जिलाध्यक्ष और नीलदीप एकेडमी शिक्षण संस्थान ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक गुलाब सरोज के अलावा कार्यक्रम संयोजक प्रधान संजय सिंह ने भी मुख्य अतिथि मंत्री गिरीश चंद्र यादव के स्वागत के बाद अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में जौनपुर से आये सिंह मेडिकल के अधिष्ठाता मिथिलेश सिंह, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व मौजूद गणमान्य में भानु प्रताप सिंह, डॉ. नर्सिंग बहादुर सिंह, पूर्व सरपंच कपिलदेव सिंह, मेवा यादव, दिलीप सिंह, भीमपुर के प्रधान संतोष कुमार समेत कई गांवों के प्रधान, जिला पंचायत व बीडीसी सदस्य आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका...

More Articles Like This