तजियादार को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, नम्बर को लेकर पूर्व में हुआ था विवाद
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
ताजिया जुलूस को लेकर सिंधोरा में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ताजिया पहले ले जाने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ बवाल कराकर जेल भेजने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़ित ने सिंधोरा पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस को दी गई तहरीर में अब्दुल हमीद निवासी सिंधोरा (बाउली) ने आरोप लगाया कि गांव के कर्बला में ताजिया ठंडा करने के लिए आधा दर्जन से अधिक ताजिया मुहर्रम के दिन आते हैं।

पहले पहुंचने के लिए अक्सर रास्ते में विवाद हो जाता था।जिसपर पुलिस ने गत वर्ष तजियादारों के साथ बैठक कर आपसी सहमति से हर ताजिया को नम्बर दिया। जिसमें अब्दुल हमीद के नेतृत्व में उठने वाले ताजिया को तीन नम्बर दिया गया। लेकिन गत रात्रि को एक मोबाइल नम्बर से धमकी दी गई कि यदि तुम्हारा ताजिया तीन नम्बर पर उठा तो बलवा करवा कर जेल भेज देंगे या जान से मरवा देंगे। जिससे भयभीत होकर पीड़ित ने सिंधोरा पुलिस से जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।