थाने में पंचायत के दौरान दबंग ने युवक को मारी गोली
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षण कार्य से जुड़े युवक और युवती के संबंधों को लेकर चील्ह थाने में चल रही पंचायत के दौरान मामला बढ़ने पर युवक के साथ आए उसके साथी ने पुलिस की तरफ रिवॉल्वर तान दिया। उसके बाद परिसर में मौजूद युवती के भाई को दौड़ा लिया और फायर कर दिया। भाई के हाथ में गोली लग गई।अचानक हुई इस घटना से थाना परिसर में हंगामा मच गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। घायल को अस्पताल ले जाया गया।

जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल में भदोही का एक युवक पढ़ाता है। चील्ह थाने के एक गांव की युवती भी यहां शिक्षक है। दोनों के बीच संबंधों को लेकर विवाद होने पर मामला थाने पहुंच गया। युवक की तरफ से उसके साथी और युवती की तरफ से उसके परिजन और स्थानीय नेता पंचायत में शामिल हुए। आधी रात तक चली पंचायत में कोई हल नहीं निकला तो अगले दिन फिर पंचायत शुरु हुई।

विवाद बढ़ने पर इंस्पेक्टर और फोर्स की मौजूदगी में युवक के साथ उसके दोस्त ने पुलिस की तरफ ही रिवॉल्वर तान दिया। उसके बाद परिसर में सभी के सामने युवती के भाई को दौड़ाकर गोली मार दी। घटना के बाद पूरे थाने का माहौल ही बदल गया। मौके पर एसएसपी सोमेन बर्मा सहित कई थाने की फोर्स तैनात है।