25.1 C
Delhi
Saturday, March 22, 2025

दरोगा से हाथापाई का आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, तीन जिलों में दर्ज हैं 29 मुकदमे

दरोगा से हाथापाई का आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, तीन जिलों में दर्ज हैं 29 मुकदमे              

आजमगढ़। 
तहलका 24×7
              चौकी प्रभारी इटौरा से बदसलूकी करने, वर्दी फाड़ने की कोशिश, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव को जेल से निकलते ही गिरफ्तार कर लिया है।इस दौरान हिस्ट्रीशीटर के काफिले में शामिल सात वाहनों को सीज कर दिया और वाहन से 5 लाख की नकदी, फूल माला व मिठाई बरामद की है।इटौरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक वह अपने हमराह हेड कांस्टेबल धर्मराज भारती के साथ इटौरा तिराहा पर मौजूद थे।
इसी बीच मुखबिर से जानकारी मिली कि आज जिला कारागार से हिस्ट्रीशीटर अपराधी अमरजीत यादव पुत्र रामदास यादव निवासी हथियागढ़ थाना महराजगंज क्षेत्र में वर्चस्व बनाने व आमजन में दहशत फैलाने के लिए काफिला निकाल रहा है।काफिले में अवैध असलहे होने की भी सम्भावना है। इस सूचना के बाद आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कराई गई। इस दौरान एक काली रंग की स्कोर्पियो को रोका गया। उसमें बैठे अमरजीत यादव ने उतरते ही धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी के नेम प्लेट के ऊपर लगा मोनोग्राम नोच दिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार इस घटना की सूचना तत्कात प्रभारी निरीक्षक सिधारी शशिचन्द्र चौधरी को दी गई। इसके बाद निरीक्षक सिधारी के साथ प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहारनंदन कुमार, प्रभारी निरीक्षक जहानागंज विरेन्द्र कुमार भी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। अमरजीत के वाहन की जांच में पांच लाख रुपये और अन्य सामान बरामद हुआ। रुपयों के बाबत अमरजीत कोई कोई उचित उत्तर नहीं दे पाया। साथ ही काफिले में शामिल सफेद रंग की स्कोर्पियो को चेक किया गया तो उसमें 5 डब्बा मिठाई मिली, वाहन के कागज नहीं मिले। इसके चलते दोनों को वाहन समेत काफिले के कुल 7 वाहनों को सीज किया गया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि महराजगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव की कल रिहाई थी। इसके खिलाफ 20 से 30 मुकदमे दर्ज हैं। इस दौरान सूचना मिली कि उसके रिश्तेदार व अन्य लोग 20 से 30 वाहनों के साथ जुलूस निकालने वाले हैं। जिस पर चौकी प्रभारी व आसपास के थानों की पुलिस को जुलूस रोकने को भेजा गया। जुलूस रोकने के दौरान चौकी प्रभारी से हिस्ट्रीशीटर ने हाथापाई की, चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा दौरान एमवी एक्ट में 7 वाहनों को सीज किया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

रविवार को जिले में होगा कायस्थ समाज का महा समागम और शपथ ग्रहण समारोह 

रविवार को जिले में होगा कायस्थ समाज का महा समागम और शपथ ग्रहण समारोह  # प्रदेश के कई कायस्थ  नेताओं...

More Articles Like This