दर्शन के बहाने खींच ले गई मौत
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
वाराणसी के हरहुआ बाजार में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आकर मृत दंपति को दर्शन बहाने मौत खींच ले गई। पति और सात माह की गर्भवती पत्नी की एक साथ मौत हो जाने की खबर लगते ही दो परिवारों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन वाराणसी के लिए निकल गए।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोजीपुर गांव निवासी रवींद्र यादव उर्फ कल्लू पुत्र पब्बर यादव अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे।

वह कानपुर शहर में रहकर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी मेंवनौकरी करते थे। गुरुवार को वह घर आये, चचेरे भाई की पुत्री बीमार थी, जो जिले के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती है। उसका हाल चाल लेने शुक्रवार की सुबह अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी रानी यादव के साथ शहर आये थे।

वहां से दोनों दर्शन करने के लिए बाबा विश्वनाथ धाम वाराणसी चले गए। बाइक से वापस लौट रहे दंपति हरहुआ बाजार में एक ट्रक की चपेट में आ गए, जहां मौके पर ही दोनों दर्दनाक मौत हो गई। मौत की मनहूस खबर का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया।