27.1 C
Delhi
Friday, July 11, 2025

दलित बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या पर भड़कीं मायावती

दलित बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या पर भड़कीं मायावती

पटना।
तहलका 24×7
              बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण पीड़िता ने पटना स्थित पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। शर्मनाक घटना को लेकर बिहार की कानून-व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।दलित बच्ची के साथ हुई इस हैवानियत पर बिहार से लेकर दिल्ली तक विरोध शुरू हो गया है।अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस घटना पर दुख जताया, साथ ही राज्य सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, बिहार के जिला मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म व उसे चाकू से गोद कर मारने तथा फिर पटना अस्पताल में उसके इलाज में लापरवाही से हुई मौत की ताजा घटना राज्य की भी बदहाल कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण है, जोकि अति-निन्दनीय एवं चिन्तनीय है। बिहार कब बदलेगा?
बीएसपी सुप्रीमो ने आगे लिखा, बिहार सरकार सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। सरकार पीड़ित परिवार की हर प्रकार से मदद करे व उसके साथ खड़ी हुई दिखाई दे तो यह बेहतर होगा।
मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के एक गांव का है। जहां बच्ची की मां सो रही थी, तभी एक शख्स आया और उसे मौसी के पास ले जाने का लालच देकर साइकिल पर बिठा लिया।
घर से दूर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर चाकू घोंपकर पेट फाड़ दिया। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर आरोपी की पहचान हुई। आरोपी मछली बेचने के लिए गांव आता था। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूल किया और उस जगह पर ले गया, जहां बच्ची तड़प रही थी। परिवारवालों ने बच्ची को मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने 31 मई की सुबह पीएमसीएच रेफर कर दिया।
उसी दिन दोपहर 3:15 बजे उसे पीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन अगले दिन बच्ची की मौत हो गई।परिजनों का आरोप है कि पीएमसीएच में भर्ती कराने में देरी की गई। 3-4 घंटे तक एंबुलेंस में ही रखा गया। अगर समय रहते इलाज शुरु हो जाता तो बच्ची की जान बच सकती थी। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि बच्ची की हालत पहले से ही काफी खराब थी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सपा के तीनों बागी विधायक यूपी विधानसभा से असंबद्ध सदस्‍य घोषित

सपा के तीनों बागी विधायक यूपी विधानसभा से असंबद्ध सदस्‍य घोषित                 ...

More Articles Like This