दुष्कर्म का केस दर्ज न करने पर एसएसपी, सीओ, एसओ के खिलाफ केस दर्ज
मेरठ।
तहलका 24×7
गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र निवासी युवती से बैंक में नौकरी का झांसा देकर आरोपी ने होटल में दुष्कर्म किया और वीडियो बनाई। आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता ने कोर्ट में याचिका देकर न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने धारा 166 ए के तहत मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, सीओ दौराला शुचिता सिंह, थानाध्यक्ष पल्लवपुरम मुनेश कसाना के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। पीड़िता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि वह 12 वीं पास है। बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये देने के लिए बपारसी गांव थाना सरधना के रहने वाले युवक ने बीते 29 अक्तूबर को नंदनी होटल में बुलाया था। वहां पर कमरा नंबर 11 में उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया और वीडियो बनाई।
आरोप लगाया कि घटना की शिकायत कई बार एसएसपी, सीओ और एसओ से की गई।
जांच के नाम पर पूछताछ की गई मगर कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। घटना से संबंधित तमाम पुख्ता साक्ष्य पीड़िता के पास मौजूद हैं। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया। अब कोर्ट ने सुनवाई के लिए 8 जनवरी की तारीख निर्धारित की है। उधर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है, कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा।