32.1 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025

दूसरे प्रयास में तहरीम ने नीट परीक्षा में हासिल की सफलता, क्षेत्र का नाम किया रोशन

दूसरे प्रयास में तहरीम ने नीट परीक्षा में हासिल की सफलता, क्षेत्र का नाम किया रोशन

# ऑनलाइन क्लास से की तैयारी, डॉक्टर बन समाज की सेवा का है सपना

खेतासराय, जौनपुर। 
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
              दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास की मिसाल पेश करते हुए यूनूसपुर गांव निवासी तहरीम इक़्तेदार ने नीट परीक्षा में 525 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता अर्जित की है। उन्हें ऑल इंडिया स्तर पर 27,441वीं रैंक प्राप्त हुई है। यह सफलता उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में हासिल की, जिससे यह सिद्ध हो गया कि मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती।
तहरीम ने नीट परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन क्लासेस और डिजिटल संसाधनों के माध्यम से की। घर पर रहकर इंटरनेट की सहायता से उन्होंने एकाग्रता और रणनीति के साथ अध्ययन किया। उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में असफलता मिलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी, अपनी कमजोरियों को पहचाना और नए सिरे से तैयारी शुरू की।
शिक्षा की बात करें तो तहरीम ने हाईस्कूल की पढ़ाई सेंट जॉन्स स्कूल जौनपुर से पूरी की, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा जामिया मिल्लिया इस्लामिया से उत्तीर्ण कर टॉप किया। उनकी इस सफलता से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। तहरीम की लगन और समर्पण ने यह साबित कर दिया कि सही दिशा, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
परिजनों ने बेटी की इस उपलब्धि पर मिठाइयां बांटकर खुशी का इज़हार किया। तहरीम अब मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं और डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का सपना रखती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा बेदार अहमद, पिता इक़्तेदार अहमद और माता तंज़ीम बानो को दिया है। इस अवसर पर शाहनवाज़ सिद्दीकी, मेराज अहमद, डॉ. माहिम, अनम इक़्तेदार, गुलशन बानो, तबरेज़ अहमद सहित परिजनों और ग्रामीणों ने तहरीम को बधाई दी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका...

More Articles Like This