दो बाइक की भिड़ंत में मां-बेटे समेत 3 की मौत
गोंडा।
तहलका 24×7
जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसे में एक ही परिवार के 2 लोगों ने जान गंवाई। सभी कोलम्हपुर मंदिर से दर्शन करके वापस घर आ रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्मार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है।घटना मोतीगंज क्षेत्र के वीरेपुर बाजार के पास की है। जहां दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादसे में माँ-बेटे समेत तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इनका इलाज किया जा रहा है। मृतकों में मीना (45) और उनका बेटा रंजीत (25) शामिल हैं।दोनों सोठिया के रहने वाले थे। तीसरा मृतक मनोज वर्मा (25) मोतीगंज गढ़ी का निवासी था।

घायल महिला बिंदू पांडे (45) के चाचा राधेश्याम पाण्डेय ने बताया कि सभी मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे, आते समय दो बाइक आपस में बुरी तरह से टकरा गयी।वहीं मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में तैनात डॉ. अरिहंत मिश्रा ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक महिला बिंदू पांडे (45) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका इलाज किया जा रहा है।