नगर पंचायत की बैठक में 38.63 करोड़ का बजट पारित
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को चेयरमैन वसीम अहमद की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 38 करोड़ 63 लाख रुपये का बजट सभासदों की सहमति से पारित किया गया।

बैठक के दौरान सभासदों ने पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई और जल निकासी जैसे जनहित के मुद्दों पर सुझाव दिए, जिसपर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी सहित सभासद शमीम अहमद, इलियास खान, खालिद खान, सलीम अहमद, शैलेश यादव, विवेक यादव, सतीश यादव, भाईलाल सोनकर, अमित सोनकर, एजाज अहमद, अनील, आसिम, अमीन, लेखक कविता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। पारित बजट अब शासन को भेजा जाएगा।