नीमा ने मनाया यूनानी दिवस
# यूनानी चिकित्सक डॉ. शेख जहांआरा, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अतुल यादव को किया गया सम्मानित
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका न्यूज नेटवर्क
आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सकों की संस्था नीमा के तत्वाधान में सूर्या अस्पताल पक्का पोखरा पर यूनानी डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राज कुमार मिश्रा ने की।कार्यक्रम में डॉ. शरफुद्दीन आज़मी, डॉ. यावर शैख़ ने यूनानी डे पर प्रकाश डाला। डॉ. शरफुद्दीन ने बताया की देशभर में यूनानी डे का कार्यक्रम सरकारी और गैर सरकारी तौर पर मनाया जाता है।
हर साल पूरे देश में आयुष मंत्रालय यूनानी डे कार्यक्रम का आयोजन करता है। ये कार्यक्रम महान यूनानी चिकित्सक हकीम अजमल खान के जन्मदिन पर आयोजित किया जाता है। हकीम अजमल खान चिकित्सक के साथ साथ बहुत महान मुजाहिद आज़ादी थे। जब अंग्रेज भारत में आयुर्वेद व यूनानी पद्धति पर पाबन्दी लगा दिए तो हकीम अजमल खान इसके खिलाफ खड़े हुए और अंग्रेजों से आयुर्वेद और यूनानी का हक़ दिलाया। उन्होंने करोल बाग आयुर्वेद एवं यूनानी कॉलेज की स्थापना की, और यूनानी पद्धति को आम किया।
भारतीय चिकित्सा पद्धति की तरक्की के लिए उनकी सेवाओं को भुलाया नही जा सकता।इस अवसर पर वरिष्ठ यूनानी महिला चिकित्सक ममता नर्सिंग होम की संस्थापक डॉ. शैख़ जहांआरा को स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र व शाल दे कर सम्मानित किया गया। उन्होंने नीमा का धन्यवाद देते हुए कहा की मुझे ख़ुशी है की संस्था ने मेरी 40 वर्षों की सेवावों को सराहा तथा एक महिला चिकित्सक को सम्मानित करके केवल मेरा नहीं बल्कि सभी इंटीग्रेटेड महिला चिकित्सकों का सम्मान बढ़ाया।
आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. अतुल कुमार यादय को भी सम्मानित किया गया। अंत में नीमा अध्यक्ष डॉ. शौकत खान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ. तारिक़ शेख ने किया।इस मौके पर डा. नदीम खान, डॉ.जेपी सेठ, डॉ. खुर्शीद आलम, डॉ. मनीष, डॉ.बलवंत सिंह, डॉ. तंज़ीला, डॉ.आयशा के अलावा नीमा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।