नौकरी दिलाने के नाम पर 1.7 लाख की ठगी के आरोपित पर केस दर्ज
# न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर वर्षों पूर्व एक युवक से 1.7 लाख रूपये ठगी कर उसे फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर खुटहन पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर उसने धारा 156(3) के तहत न्यायालय में गुहार लगाई थी।

सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहद्दीनपुर गांव निवासी विनोद का आरोप है कि उसके पड़ोस में सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाने के अल्लीपुर गांव निवासी शिशिर कुमार सिंह की रिश्तेदारी है। जहां वह अक्सर आया करता था। लगभग दो वर्ष पूर्व उससे विनोद का भी मेल-जोल हो गया। शिशिर ने उसे झांसे में लेकर एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम बता उसमें उसकी नौकरी लगवाने की बात कही। उसने बायोडाटा के साथ सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र ले लिया।

कुछ दिनों बाद जब वह विनोद से मिला तो बताया कि नौकरी तय है। अधिकारी 1.7 लाख मांग रहे हैं। नौकरी पाने की लालसा में विनोद ने उन्हें दो गवाहों के बीच पैसा दे दिया। महीनों बीत जाने के बाद नौकरी न मिलने पर विनोद उस पर दबाव बनाने लगा तो उसे फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया गया।पीड़ित जब नौकरी ज्वाइन करने गया तब इसका भेद खुला।

उसके बाद शिशिर ने फोन भी उठाना बंद कर दिया। आरोप है कि 3 जनवरी को शिशिर सिंह खुटहन चौराहे पर दिख गया। जहां पैसे वापस मांगने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने न्यायालय में गुहार लगाई। जिसके आदेश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु की।