न्यायालय के आदेश पर डेढ़ साल बाद हत्या का मुकदमा दर्ज
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
अपर सिविल जज प्रकिया डिवीजन द्रुतगामी कोर्ट के आदेश पर फुलपुर पुलिस ने घटना के डेढ़ साल बाद तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।फुलपुर के कठिराव निवासी राकेश दूबे ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया था कि उसके पुत्र कल्पेश दुबे को एयरपोर्ट में काम करते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
जबकि कुछ देर पहले हम उसे एयरपोर्ट छोड़कर आये थे। वह ठीकेदारी के तहत सीसीटीवी में काम करता था। कल्पेश ने अपने माध्यम से अशोक सिंह निवासी सगुनहा बड़ागांव, रवि तिवारी और असलम पता अज्ञात को कुछ लड़कों को नौकरी दिलाने के लिए रुपये दिलवाए थे। जब नौकरी नही लगवा पाया तो वह उनसे रुपये मांगने लगा।
जिसपर एक षड्यंत्र के तहत 15 जून 2023 को जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई।पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अशोक सिंह, रवि तिवारी व असलम के खिलाफ भादवि की धारा 302,120 बी व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।