न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सार्वजनिक रास्ते को कब्जा मुक्त कराया
# मलबा न हटाने से गांव में बढ़ा तनाव
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
पिंडरा तहसील के पश्चिमपट्टी गांव में दबंग व्यक्ति द्वारा गांव के आम रास्ते पर 13 वर्षो से जमाये कब्जा को एसडीएम न्यायिक के आदेश पर पुलिसबल की मौजदूगी में गिरा दिया गया। न्यायालय के आदेश पर मिली जीत पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दिखी।

बताया जाता है कि 13 वर्ष पूर्व पश्चिम पट्टी गांव से निकलने वाले सार्वजनिक रास्ते पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा चहारदीवारी, टीनशेड व कृषि यंत्र रखकर अबैध कब्जा कर लिया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि इसी रास्ते ताजिया भी जाता रहा, किन्तु अतिक्रमण के बाद ताजियादारों को भी रास्ता बदलना पड़ा। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश रहा। तहसील दिवस से लेकर थाना दिवस पर दर्जनों बार प्रार्थना पत्र देकर चक्कर काटते ग्रामीणों को वर्षो बीत गया।अंत में उप मजिस्ट्रेट पिंडरा न्यायिक प्रज्ञा सिंह द्वारा न्याय मिला।

न्यायालय के आदेश पर थानाध्यक्ष बड़ागांव भारी पुलिसबल व दो जेसीबी के साथ पहुंचकर कर चहारदीवारी, टीन शेड गिरा कर छोड़ दिया। पुलिस के इस अधूरे काम से आवागमन चालू नही हो पाया। ग्रामीणों की मानें तो अतिक्रमण करने वाले परिवार ने पुलिस को बताया कि वह पुनः कब्जा कर लेंगे, इतना सुनने के बाद भी पुलिस उन्हें ही मलबा हटाकर रास्ते को चालू करने के लिए कहकर लौट गई। देर शाम तक मलबा पड़े रहने से रास्ता चालू नही हो सका, जिससे ग्रामीणों के आशाओं पर तुषारापात हो गया।