पतंजलि योग भवन में योग शिविर का शुभारंभ
# पूर्व आईएएस व भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व सप्ताव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को बनारस पब्लिक स्कूल बर्जी, नयेपुर परिसर स्थित योग भवन में किया गया।पतंजलि योग भवन में आयोजित 6 दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक, सेवानिवृत्त आईएएस व भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. एनपी सिंह के द्वारा किया गया।

जिसमें बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान डॉ. सिंह ने योग के विभिन्न आसनों के साथ कपालभांति को समायोजित करने से होने वाले लाभ पर पतंजलि योग पीठ द्वारा किए गए 390 वैज्ञानिकों के रिसर्च का भी उल्लेख किया।

योग भवन में एक साथ 250 लोगों ने बैठकर योग किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एके शुक्ला, भागीरथी यादव, बब्बन सिंह, अरुणेंद्र सिंह समेत अनेक विशिष्टगण उपस्थित रहे।