पति द्वारा मोबाइल तोड़ने पर पत्नी प्रेमी के साथ फरार
गाजीपुर।
तहलका 24×7
छह साल के बेटी की मां प्रेमी से आए दिन करती थी मोबाइल पर बात। पति को हुई जानकारी तो गुस्से में मोबाइल का सिम तोड़ दिया। इस बात से पत्नी इतना नाराज हुई की उसने प्रेमी के साथ ही जीने और मरने की कसम खाते हुए अपनी बेटी को साथ लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
मामला दुल्लहपुर थाना क्षेत्र का है। पति ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि पड़ोस की ही एक महिला उसकी पत्नी और प्रेमी से बात कराया करती थी। दुल्लहपुर थाना अंतर्गत एक गांव में जहां पर एक विवाहिता जिसकी 6 साल की एक बेटी भी है और उसका अपने पति से अनबन था और पति के चोरी चुपके बगल की ही एक महिला के जरिए गांव के अपने एक प्रेमी से लगातार बात करती रहती थी। जिसका पति और परिवार के लोग विरोध करते थे।
जानकारी पर पति ने अपनी पत्नी की मोबाइल लेकर उसका सीम तोड़कर फेंक दिया। यह बात पत्नी को बहुत ही नागवार लगी, विवाहित भागते समय अपनी छह साल की बच्ची को भी लेकर चली गई, जिसके चलते पति ज्यादा ही परेशान है। आरोप है कि विवाहिता ने जाते-जाते घर में रखे सोने और चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान भी लेकर चली गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।