पति समेत सात पर दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का केस दर्ज
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला एक बच्ची की मां है। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में लगातार कार की मांग कर रहे थे। मायके वालों ने दो बार 50-50 हजार रुपए दिए, लेकिन ससुराल वाले अपनी मांग पर अड़े रहे और पीड़िता को प्रताड़ित करते रहे। बीते दिनों नगर में इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत के लिए मुलाकात रखी गई, जहां पीड़िता के पति ने तीन तलाक दे दिया।

पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।जानकारी के मुताबिक इराकियाना निवासी जावेद असलम की बेटी मरियम की शादी दिसंबर 2013 में मऊ जिले के डोमनपुर निवासी नौशाद अहमद के बेटे नसीम से हुई थी। निकाह के समय ससुराल वालों को 5 लाख रुपया नकद, एक लाख 80 हजार रुपये नसीम के खाते में, बुलेट मोटर साइकिल समेत जरुरत के सामान दिया था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही सास फरीदा, जेठ नईम अहमद, जेठानी आफरीन, देवर नजीब अहमद, ननद नेहा और नाजिया कम दहेज न मिलने की बात कहके कार की मांग करती रहती थीं।

पीड़िता ने मायके वालों को बताया तो अप्रैल 2024 में प्रार्थिनी के भाई ने उसके पति के खाते में 50 हजार रुपए डाले लेकिन प्रताड़ना बंद नहीं हुई।दहेज देने से मना करने पर पति नसीम चाकू लेकर प्रार्थिनी को मारने के लिए दौड़ा लिया। पीड़िता ने मायके फोन किया तो मां और छोटे भाई पहुंचे। उस समय गर्भवती रही पीड़िता को उसके पति ने मारा पीटा। पीड़िता के भाई ने 1090 पर कॉल किया। पीआरवी वहां पहुंची और समझा बुझाकर चली गयी लेकिन ससुराल वालों पर कोई असर नहीं पड़ा। फरवरी 2025 को पीड़िता ने मायके शाहगंज में बेटी को जन्म दिया।

इससे ससुराल वाले और नाराज हो गए और बिना कार का पैसा लिए विदाई कराने से मना कर दिया। एक बार फिर 50 हजार रुपए देने और लोगों के समझाने बुझाने पर पीड़िता को विदा कराकर ले गये। इस बीच पीड़िता को प्रताड़ित करना और मारना पीटना जारी रहा। बीते 30 मार्च को पीड़िता की बेटी, जेवर, कपड़ा आदि छीन कर भगा दिया।आरोप है कि 11 अप्रैल को ससुराल वाले शाहगंज आए और पीड़िता के मायके वालों से साढ़े तीन लाख रुपए मांगे।

नहीं मिलने पर तलाक की धमकी देने लगे। मायके और मोहल्ले वालों की मौजूदगी में पति ने तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया और दोबारा ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति, सास फरीदा, जेठ नईम, जेठानी आफरीन, देवर नजीब, ननद नेहा और नाजिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।