पहले तलवार से अब व्यवहार से मनाते हैं त्यौहार
# भगवान राम की तरह मोदी ने निषाद को लगाया गले
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार से पूर्व तलवार के दम पर त्योहार मनाए जाते थे। अब मोदी और योगी के राज में व्यवहार और सौहार्द पूर्वक मनाए जाते हैं। जनता का आशीर्वाद ऐसे ही बना रहा तो देश में रामराज आना दूर नहीं है।कहा त्रेता में भगवान राम ने निषाद राज को गले लगाया था। ठीक वैसे ही आज मोदी-योगी संजय निषाद को गले लगाए हैं।

यह राम राज के प्रारंभ का प्रथम सोपान है। उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को रामनगर बाजार में विधायक निधि से नव निर्मित निषाद राज गुहराज स्मृति प्रवेश द्वार के उद्घाटन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने अन्य पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि 70 वर्षों तक देश में नफ़रत फैला कर राज करने वालों को अब देश में शांति नहीं दिखती। डबल इंजन की सरकार समाज से इसी जहर को मिटाकर रामराज्य ला रही है।

कहा देश में उग्रवाद फैलाने वाले कुछ मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि देश सरीयत नहीं संविधान से चलता है। इस लिए कानून से खिलवाड़ न करें। अन्यथा न्याय के लिए बाबा का बुलडोजर तैयार खड़ा है। उन्होंने निषाद समाज से कहा कि पहले आप लोग पौव्वा पर झौव्वा भर वोट दिए।जिसके बल पर अवसरवादियों ने सरकारें बनायी। बाद में आपके अधिकारों को ही समाप्त करने का कुत्सित प्रयास किया। उन्होंने अपने द्वारा पूर्व में दिए गए दरोगा के हाथ पैर तोड़ने वाले बयान पर तटस्थता दिखाते हुए कहा कि जो हमारे समाज का हक, अधिकार छीनेगा, फर्जी केस लगाएगा।उसका निषाद पार्टी के लोग हाथ पैर जरूर तोड़ेंगे।

विधायक रमेश मिश्रा ने क्षेत्र के निषाद बस्तियों में कराए गए विकास कार्यों को बताते हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। अध्यक्षता कुंवर मृगेंद्र सिंह व संचालन मिथिलेश सिंह ने किया। इस मौके पर गंगा प्रसाद सिंह, श्रीकृष्ण पाण्डेय, प्रेमचंद तिवारी, अवधेश यादव, कैलाश नाथ पांडेय, अमित सिंह, कालू सिंह, संजय तिवारी, अखिलेश बिंद, लालमनि नाविक,लमोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे।