पावर आफ पेंसिल कला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
जेसीआई शाहगंज संस्कार की जूनियर विंग ने बुधवार को केडी इंटर कॉलेज खेतासराय में पावर ऑफ पेंसिल कार्यक्रम के तहत ड्राइंग कंप्टीशन का आयोजन किया। कंप्टीशन जूनियर व सीनियर दो वर्गों में विभाजित कर कराया गया।

सीनियर वर्ग में 27 तथा जूनियर वर्ग में 23 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सीनियर वर्ग में मो. ईजान ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि कुमारी रोशनी द्वितीय व अनुष्का प्रजापति ने तृतीय खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं जूनियर वर्ग में शालू मौर्या को प्रथम मानशी मोदनवाल को द्वितीय और राजश्री सोनकर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

जेसीआई संस्कार के अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिन बच्चों को पुरस्कार नहीं मिला, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। असफलताएं हमें यह बताती हैं कि आपके कार्य में कुछ तृटि है, आप उसे पूरे मनोयोग से करने की कोशिश करिए। उन्होंने इस तरह के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की महत्ता तथा जेसीआई के कार्यों को भी छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया।

विद्यालय प्रबंधक डाक्टर नीरज सोनी ने कहा कि मैं पूरे जेसीआई संस्कार परिवार का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इतना भव्य कार्यक्रम करने के लिए विद्यालय का चयन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिनाज इराकी, अब्दुरहमान, अविनाश सहित जेसी परिवार उपस्थित रहा।








