12.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

पावर आफ पेंसिल कला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पावर आफ पेंसिल कला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
           जेसीआई शाहगंज संस्कार की जूनियर विंग ने बुधवार को केडी इंटर कॉलेज खेतासराय में पावर ऑफ पेंसिल कार्यक्रम के तहत ड्राइंग कंप्टीशन का आयोजन किया। कंप्टीशन जूनियर व सीनियर दो वर्गों  में विभाजित कर कराया गया।
सीनियर वर्ग में 27 तथा जूनियर वर्ग में 23 छात्रों ने प्रतिभाग किया।  जिसमें सीनियर वर्ग में मो. ईजान ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि कुमारी रोशनी द्वितीय व अनुष्का प्रजापति ने तृतीय खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं जूनियर वर्ग में शालू मौर्या को प्रथम मानशी मोदनवाल को द्वितीय और राजश्री सोनकर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
जेसीआई संस्कार के अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिन बच्चों को पुरस्कार नहीं मिला, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। असफलताएं हमें यह बताती हैं कि आपके कार्य में कुछ तृटि है, आप उसे पूरे मनोयोग से करने की कोशिश करिए। उन्होंने इस तरह के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की महत्ता तथा जेसीआई के कार्यों को भी छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया।
विद्यालय प्रबंधक डाक्टर नीरज सोनी ने कहा कि मैं पूरे जेसीआई संस्कार परिवार का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इतना भव्य कार्यक्रम करने के लिए विद्यालय का चयन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिनाज इराकी, अब्दुरहमान, अविनाश सहित जेसी परिवार उपस्थित रहा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This