पुलिस बनाम पत्रकार मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस का दबदबा
शाहगंज, जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7. सामाजिक संस्था द स्टार क्लब द्वारा आयोजित पांचवां ग्रामसभा क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस टीम ने पत्रकारों पर विजय हासिल करते हुए जीत का परचम लहराया।पुलिस प्रशासन के टीम के कप्तान क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चैहान रहे।
जिनके नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, अनुज कुमार सिंह, जितेंद्र पांडेय, अमन यादव, अमरनाथ यादव, सलीम खान, इस्माइल खान, उप निरीक्षक सैय्यद हसन रिजवी सुनिल यादव, गोलू प्रसाद, ज्ञानप्रकाश सिंह टीम में रहे। वहीं पत्रकारों की ओर से प्रीतम सिंह की कप्तानी में इकरार खान, विवेक गुप्ता, सुशील तिवारी, मिथिलेश नाग, ऋषू गुप्ता, सरफराज, कार्तिक, अजय, रंजय सिंह, सागर मैदान में उतरे। पुलिस टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आठ ओवर के मैच में 92 रन बनाते हुए पत्रकार टीम को जीतने के लिए 93 रनों का लक्ष्य दिया। पत्रकारों की टीम ने आठ ओवर में 82 रन पर ही सिमट गई।
बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार अभिषेक सिंह, अतिथि एखलाक खान, संस्था के व्यवस्थापक विवेक गुप्ता ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। मैच में एम्पायर की भूमिका में युवा समाजसेवी मनीष सिंह व अनवर खान रहे। उम्दा प्रदर्शन करने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को युवा समाजसेवी मनीष सिंह ने नगदी इनाम देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह, बाबर खान, अभिषेक सोनकर, सचिन पांडे, वरुण यादव, विशाल, शनि, बादल, रिवा, जमाल, अमित, सूरज, शेरू समेत भारी संख्या में दर्शक रहे।