पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गो तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
# अपराधी पर जौनपुर प्रतापगढ़ में कुल आठ मुकदमे हैं दर्ज
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
गुरुवार देर रात पवारा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर गिरफ्तार किया गया। कब्जे से एक पिस्टल दो कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष पवारा रमेश कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बदमाश पवारा होते हुए बंधवा बाजार की तरफ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है।सूचना पर पुलिस द्वारा बरेठी पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया। जवाब में पुलिस ने फायर किया जो गोली उसके पैर में लगी। इलाज के लिए सीएससी मछलीशहर भर्ती कराया गया। पूछने पर उसने अपना नाम मनोज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गौरामाफी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ बताया।

उसके पास से 32 बोर का पिस्टल कारतूस और स्प्लेंडर बाइक बरामद किया गया है।इसके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी मिली है। इसके ऊपर जौनपुर, प्रतापगढ़ में कुल आठ मुकदमे पंजीकृत हैं। थानाध्यक्ष पवारा को निर्देशित किया गया है कि मामले की गहनता से जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई करें।