पुलिस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर मारा गया, हेड कांस्टेबल की मौत
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
चंदवक में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक गौ तस्कर मारा गया और एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए। बताते हैं कि बीते 14-15 मई की रात पशु तस्करों ने थाना जलालपुर की चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह पर जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी थी, जिसमें चौकी प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इसके बाद पूरे जनपद में गौ तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया।

शनिवार रात प्रभारी निरीक्षक चंदवक ने फोर्स के साथ खुज्झी मोड़ पर चेकिंग की, जब एक पिकअप वाहन में सवार गौ तस्करों ने पुलिस फोर्स पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह को टक्कर मार दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गौ तस्कर सलमान पुत्र मुसाफिर गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

घटना के तत्काल बाद हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह को ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दूसरे मोटर साइकिल पर बैठे अभियुक्त राहुल यादव, राजू यादव और आजाद यादव फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप नं. UP 65 PT 9227 को बरामद कर लिया है और आगे की जांच जारी है।