प्राथमिक विद्यालय के पीछे अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के मजडीहा गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक राजेंद्र चौहान के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के पीछे शव पड़ा देखा। शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। मृतक की पहचान मजडीहां गांव निवासी राजेंद्र चौहान (52) पुत्र सीताराम के रूप में हुई। मृतक के बेटे अश्वनी चौहान ने पिता की हत्या की आशंका जताई है।

सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आएगी। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।