फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने 6 लोगों को रौंदा, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत
उज्जैन।
तहलका 24×7
जिले के बड़नगर में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, आग बुझाने जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े छह लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।जानकारी के अनुसार बड़नगर हाईवे पर बरगुंडासेरी रोड के पास नगर पालिका के फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली थी।

आग पर काबू पाने के लिए निकली फायर ब्रिगेड की गाड़ी अत्यधिक तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को टक्कर लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित गाड़ी पलट गई और फिसलते हुए आगे खड़े अन्य लोगों को भी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल दो वर्षीय आवेश सिंह और उनके पिता जितेंद्र सिंह (50) को गंभीर स्थिति में उज्जैन के चरक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में कुल तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

घायलों में संतोष, उजाला सिंह और तनीषा का इलाज बड़नगर अस्पताल में जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। यही उसकी लापरवाही का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे पुलिस ने हटाकर घायलों को अस्पताल भेजा। मौके से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंगिया ने हादसे पर दुख जताते हुए गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और अन्य घायलों को 15 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।साथ ही सभी के इलाज का पूरा खर्च नगरपालिका द्वारा उठाए जाने की बात कही डीएसपी एनएस परमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।