बसपा के पूर्व सांसद पर जमीन हथियाने का आरोप
# बेटों के साथ हथियारों के बल पर किसान को धमकाया
मेरठ।
तहलका 24×7
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद और मीट कारोबारी शाहिद अखलाक पर जबरन कृषि जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। थाना स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर किसान ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अफसरों ने पीड़ित को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

लोहिया नगर निवासी नसीरुद्दीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पूर्व बसपा के सांसद और पूर्व मेयर हाजी शाहिद अखलाक की ढिकौली स्थित अलसाकिब मीट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पशुवध शाला है, उसके बराबर में ही उसके खेत हैं। नसीरुद्दीन का आरोप है कि पूर्व बसपा सांसद व उसके बेटे दानिश व साकिब अखलाक 11 फरवरी को खेत पर अपने बॉडीगार्ड के साथ आये। अपने साथ रखे अवैध व लाइसेंसी हथियार के बल पर जमीन कब्जाने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो गाली-गलौच करने लगे तथा हथियार से फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

इसकी शिकायत पुलिस हेल्प लाईन 112 पर भी की। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी लेकिन अभी तक इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नसीरुद्दीन ने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद लगातार आसपास की जमीनों पर कब्जा करते जा रहे हैं। दवाब बनाकर किसानों की जमीनों को लेते जा रहे हैं।

अपने रसूख से अवैध जमीन कब्जाने तथा फैक्ट्री का जहरीला पानी खेतो में छोड़ते हैं, जिससे संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है। फैक्ट्री का एक दरवाजा पीछे की तरफ खोला हुआ है, जिससे वह गायों को अन्दर ले जाकर अवैध कटान करवाते हैं।मीट प्लांट की एनओसी को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने तत्काल प्रभाव से जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक पर आरोप लगाए हैं। उन पर खेत के मेड़ तोड़ने का आरोप लगा है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।