बाइक सवार की चाकू मारकर हत्या से हड़कंप, आरोपी फरार
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास बुधवार को दिनदहाड़े बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। बाइक से जा रहे युवक अनुज यादव पुत्र भोला यादव निवासी जमालपुर, मछलीशहर की बदमाशों ने कुरनी पंचायत भवन के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।


सूचना मिलने पर सिकरारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।