बाइक से गिरकर महिला की मौत
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
एक वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन बनाकर बाइक से घर जाते समय भादी मुहल्ला स्थित स्पीड ब्रेकर असंतुलित होकर गिरने से महिला की मौत हो गई। परिजन लाश को घर लेकर चले गए।क्षेत्र के मलहज गांव निवासी कुमारी (50) पत्नी अच्छेलाल जो शादी विवाह आदि कार्यक्रम में भोजन बनाने का काम करती थी।

गुरूवार को आजमगढ़ जनपद सीमा से सटे हुब्बीगंज गांव में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन बनाने के लिए गई थी। देर रात एक युवक के साथ उसकी बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी, कि भादी मुहल्ला में बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक का संतुलित होने से वह नीचे गिर पड़ी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को अपने साथ घर ले गए।