बिजली विभाग का मेगा अभियान: 16 पर केस, 49 कनेक्शन काटे, 3.27 लाख की वसूली
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देश पर बुधवार को विभाग ने शाहगंज, सुइथाकला, खेतासराय क्षेत्रों में वृहद मास रेड अभियान चलाया।एक्सईएन अमित कुमार धर्मा के नेतृत्व में चार टीमों द्वारा चलाए गए इस सघन अभियान में बिजली चोरी और बिल बकाए पर कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 1789 उपभोक्ताओं की जांच की गई, जिसमें 16 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए।

सभी पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। वहीं, 14.89 लाख रुपये के बकाये पर 49 घरों के विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए। अभियान के दौरान विभाग ने 3.27 लाख रुपये की बकाया वसूली की।
अधिशाषी अभियंता अमित कुमार धर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को सही एवं समय पर बिल उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे बिल की ऑटोमैटिक रीडिंग संभव होगी और गलत बिलिंग की समस्या खत्म होगी।

उपभोक्ता ऐप के माध्यम से अपने खपत का आंकलन, बिल देख व जमा कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण ट्रांसफॉर्मर पर मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्रवार लोड और खपत की निगरानी की जाएगी। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि किस इलाके में अधिक बिजली चोरी हो रही है। इस आधार पर आगे भी ऐसे क्षेत्रों में नियमित चेकिंग की जाएगी।चेतावनी दी है कि 10 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वालों पर विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कनेक्शन काटा जाएगा।बिजली विभाग के इस मेगा ड्राइव से क्षेत्र में बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम उपभोक्ताओं को बिल चुकाने और बिजली की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया है।