बिलावल भुट्टो की अमेरिका में हुई फजीहत
# भारत के खिलाफ उगल रहे थे जहर, मुस्लिम पत्रकार ने दिखाया आईना
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की उस समय बोलती बंद हो गई, जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत पर आरोप लगा रहे थे।बिलावल ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत में मुस्लिमों को आंतकी माना जा रहा है। इस पर एक मुस्लिम पत्रकार ने जवाब दिया कि भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग एक मुस्लिम सैन्य अधिकारी के हाथों थी। इसके बाद बिलावल बगलें झांकते नजर आए। वह शर्म से लाल हो गए और पत्रकार के सवाल पर हां में हां मिलाते नजर आए।

बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान ने अमेरिका भेजा है, ताकि वह ऑपरेशन बनयान उल मरसूस पर अपना पक्ष रख सकें। बिलावल संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस को संबोधित कर रहे थे। ऑपरेन बनयान पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ चलाया था। भुट्टो ने भारत पर आरोप लगाया कि भारत ने इजराइल की शैली अपना ली है और पीएम मोदी बेंजामिन नेतन्याहू की तरह काम कर रहे हैं। भुट्टो ने आरोप लगाया कि भारत को शांति नहीं चाहिए, इसलिए मोदी तनाव बढ़ाना चाहते हैं।बिलावल ने कहा कि वह भारत का सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन जब भी दोनों मुल्कों के बीच तनाव बढ़ता है, तो उन्हें भय लगता है, क्योंकि दोनों ही परमाणु राष्ट्र हैं।

बता दें कि भारत ने कई मौकों पर साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब काम नहीं आने वाली है और वह जब भी आतंकियों का समर्थन करेगा, उसे करारा जवाब दिया जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता तोड़ लिया। इसके बाद पाकिस्तान में पानी की कमी महसूस की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं चल सकता है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए भारत ने अपने दो महिला अधिकारियों को चुना था। उनमें से एक कर्नल सोफिया कुरैशी थीं, जबकि दूसरी विंग कमांडर व्योमिका सिंह थीं। उनके साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी रहते, कर्नल सोफिया मुस्लिम अधिकारी हैं।