बेटी ने पिता पर लगाया अश्लीलता व सौतेली मां पर धमकी का आरोप
# कप्तान के निर्देश पर मुकदमा दर्ज, स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से पीड़िता असंतुष्ट
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
बाप बेटी के पवित्र संबंधों को शर्मशार कर देने वाला मामला थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। यहां गांव निवासिनी एक बेटी ने अपने ही बाप और सौतेली मां पर अश्लील हरकतों के साथ मारपीट और गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी, जहां न्याय न मिलने पर पीड़िता ने पुलिस कप्तान से जनता दर्शन में न्याय की गुहार लगाई।

एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा तो किया लेकिन आगे की कार्रवाई के लिए युवती थाने का चक्कर काटने को मजबूर हो रही है।बताया जा रहा है कि पीड़िता के शिक्षक पिता पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली।पहली पत्नी से जन्म लेने वाली पीड़िता का आरोप है कि अपने दो भाईयों संग पिता के साथ रहती थी।जिसपर बाप की वहशी नजर हमेशा उस पर बनी रहती है। जिसमें चल अचल संपत्ति से दूर रखने के लिए उसकी सौतेली मां की भी शह हुआ करती है।आए दिन अश्लील हरकतों के साथ ही पिता द्वारा मारपीट और गाली गलौज की जाती है।

जिससे तंग आकर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपनी दादी को दी। जिसपर दादी ने मामले में ध्यान नहीं देते हुए उलटे उस पर ही तमाम दोष मढ़ना शुरु कर दिया।पीड़िता ने थक-हारकर सरपतहा थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन वहां पर उसकी गुहार नक्कार खाने की तूती साबित हुई। पिछले दिनों पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगे जनता दर्शन में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पिता अखिलेश कुमार व सौतेली मां सीमा भारती पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद भी स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई करने में हीलाहवाली कर रही है। जिससे वह अपने पिता व सौतेली मां से जान का खतरा बताते हुए भयभीत है।