ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिरफ्तार, कर्मचारियों में खुशी की लहर
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
कर्मचारियों के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आयी पुलिस ने ब्लाक अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोपी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया। यह खबर मिलते ही आक्रोशित कर्मचारियों में हर्ष का माहौल कायम हो गया। कर्मचारी नेताओं ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।


बैठक में प्रमुख रुप से खण्ड विकास अधिकारी संगठन, ग्राम विकास अधिकारी संगठन, ग्राम्य विकास मिनिस्टिरियल एसोसिएशन, ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन, सहायक विकास अधिकारी पंचायत संगठन, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता संगठन, सहायक विकास अधिकारी कृषि संगठन, उ0प्र0 मनरेगा कर्मचारी महासंघ, मनरेगा एपीओ संघ, मनरेगा तकनीकी सहायक संघ, मनरेगा लेखा सहायक संघ, मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर संघ, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संगठन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राज्य कर्मचारी महासंघ के लोगों ने हिस्सा लिया था।

बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि तीन फरवरी की रात तक आरोपी प्रमुख प्रतिनिधि की गिरफ्तारी नही होती है तो मंगलवार से समस्त विभाग, समस्त विकास खण्ड एवं विकास भवन सम्पूर्ण रुप से कार्य बहिष्कारकर करा दिया जाएगा।कर्मचारियों के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आयी पुलिस ने मंगलवार की सुबह आरोपी अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।