भाईयों संग नहाने गया युवक तालाब में डूबा, मचा कोहराम
# घंटे भर बाद गोताखोरों के अथक प्रयास से निकाला गया शव, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के बसौली धाम स्थित पोखरे में बुधवार सुबह भाईयों संग नहाने गया एक युवक डूब गया। सूचना मिलते ही परिजनों में जहां कोहराम मच गया, वहीं घंटेभर के अथक प्रयास के बाद गोताखोरों को शव खोजने में सफलता मिली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी रामशबद हरिजन का पचीस वर्षीय बेटा रोहित अपने भाई और दो चचेरे भाईयों संग बसौली धाम स्थित पोखरे में नहाने गया था।

नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। हालांकि उसके साथ गए लोग बचाव में उतरे लेकिन जब वह डूब गया तो घबराहट में चिल्लाते हुए बाहर निकल गये। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे, सूचना पर प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी भी मौके पर पहुंच गए और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।
पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से पोखरे में उसकी खोजबीन करायी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। अंततः गोताखोरों की मदद ली गई।

मौके पर पहुंचे गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद लगभग दो घंटे बाद शव को खोजने में सफलता मिली। मृतक अपने तीन भाईयों में दूसरे स्थान पर था। बड़े भाई राहुल की शादी हो चुकी थी और मृतक और तीसरे स्थान का भाई मोहित अविवाहित रहे। मां की बहुत पहले ही मौत हो चुकी थी। बेटे की मौत की खबर पर पिता की आंखें पथरा सी गई। बहरहाल मामले में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि दो घंटे बाद गोताखोरों द्वारा खोजे गए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।