भीषण गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही से नगरवासी हलकान
शाहगंज, जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
विद्युत विभाग की लापरवाही और उदासीनता के चलते भीषण गर्मी में हजारों नगरवासियों को जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टाउन फर्स्ट फीडर पर अचानक आई तकनीकी खराबी ने क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया है।बीती रात अचानक फॉल्ट आने के बाद कुछ समय के लिए बिजली बहाल हुई, लेकिन पुनः तड़के करीब 4:00 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई, जो दोपहर 2:00 बजे तक बहाल नहीं हो सकी।

इस दौरान करीब 10 घंटे तक बिजली गायब रही। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि विभागीय जिम्मेदारों से संपर्क करना भी नामुमकिन हो गया है। न तो जेई का मोबाइल लग रहा है, न ही लाइनमैन और निजी कर्मचारियों के फोन उठ रहे हैं। पुराना चौक, चूड़ी मोहल्ला, पूर्वी कौड़िया, अलीगंज जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में लगभग 4000 से अधिक लोग भीषण गर्मी में बेहाल हैं।

स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है। सभासद अर्पित जायसवाल ने सवाल उठाया है कि यदि इस विभागीय अनदेखी से किसी की जान-माल का नुकसान हो गया, तो जिम्मेदार कौन होगा?शिकायतों के बावजूद विभाग की चुप्पी और गैरजिम्मेदार रवैया लोगों की नाराज़गी का मुख्य कारण बनता जा रहा है।