भीषण सड़क हादसा : बस पलटने से पांच की मौत, पांच घायल
# पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घायलों का जाना हाल
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
बक्सा थाना क्षेत्र के लखउवा हाईवे के पास शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बदलापुर से जौनपुर शहर की ओर आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी, जिससे वह सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस में सवार कई यात्रियों को बाहर निकालने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सूचना मिलते ही बक्सा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को मुख्य कारण माना जा रहा है। घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन ने तत्परता दिखाई। एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।फिलहाल बस चालक की स्थिति व जिम्मेदारी को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।जिला अस्पताल पहुंच कर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने घायलों का हाल जाना। मामले में बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है सभी घायलों की हालत सामान्य है।

इस दुखद घटना में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच घायलों का इलाज चल रहा है।परिजनों से बात हुई है।मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन किया जा रहा है।शासन से जो भी निर्देश जारी किया जाएगा उसका पालन किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत है। प्रथम दृष्टि मामला में चालक की लापरवाही सामने आई है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घायलों का इलाज चल रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

मृतकों की पहचान संध्या शर्मा (60) पत्नी विजय शर्मा निवासी बक्सा, नेमा देवी (60) पत्नी परदेसी गौड़ निवासी निवासी टाटा जमसेदपुर थाना परसुदी जिला झारखंड जो गोपीपुर थाना जफरबाद में पति नौकरी करते हैं, काली चरण (36) पुत्र विंध्याचल उर्फ़ राम सागर निवासी चौरी सलामतपुर लेदुका बाजार थाना बदलापुर, सुशीला यादव (55) पत्नी लालजी यादव निवासी सलेखन पट्टी थाना बदलापुर वहीं एक मृतक का नाम पता अज्ञात है।