भूटान के प्रतिनिधि मण्डल ने किया भ्रमण
वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
चोलापुर ब्लाक के पांच गांवों में बुनकरों की आजीविका संवर्धन के लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा संचालित समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम में बुनकरों की स्थितियों और कार्य नीतियों को समझने और सीखने के लिए रविवार को भूटान से 32 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने गोला और चोलापुर गांव का भ्रमण किया।
प्रतिनिधि मंडल में भूटान सरकार के कर्मचारी, व्यापारी और बुनकर शामिल थे। वार्ता के दौरान दोनों देशों के बुनकरों ने परस्पर अपनी बुनकरी कलाओं, बारीकियों और विशेषताओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम के दौरान अंबुजा फाउंडेशन के अंशु सिंह ने बताया कि स्थानीय बुनकरों के साथ बनारसी बुनाई के पैटर्न पर पर्दे, बैग, कुशन इत्यादि के बारे में काम शुरु किये जाने की योजना बनायी गयी है।
जिससे बुनकरों के रोजगार एवं व्यापार के नये अवसर उपलब्ध होंगे।कार्यक्रम में अंबुजा फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रभारी रविंद्र द्विवेदी, दीनानाथ सिंह, सुनील कुमार, अंशु सिंह, जय प्रकाश बिन्द और अंजलि सिंह आदि उपस्थित रहे।