मंत्री ने मृतक के परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
नगर के गोलाबाजार निवासी अनिल मौर्य की एक सप्ताह पहले हुई आकस्मिक मौत की जानकारी होने पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव शनिवार को मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने पर मंत्री ने मृतक परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए भरोसा दिलाया कि वह सरकार से हर संभव सहायता प्रदान कराने का प्रयास करेंगे। 45 वर्षीय अनिल मौर्य की 15 जून को आकस्मिक मौत हो गई थी। उसके करण और शिवम नाम के दो बेटे हैं। पति की मौत से पत्नी नंदनी मौर्य का रो-रोकर बुरा हाल है। आय का कोई श्रोत न होने से परिवार के सामने गंभीर संकट आ गया है।