मजडीहा गांव में डायल 112 पुलिस से भिड़े ग्रामीण, एक दर्जन हिरासत में
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के मजडीहा गांव में बुधवार की रात एक ही परिवार के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस से ग्रामीणों की हाथापाई हो गई। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू की।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं और पुरुषों की पिटाई की है। ज्ञाना देवी, शिखा, निशा, राजेश, शिवम् और गोलू ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।

घटना पुलिस और ग्रामीणों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती है, जो कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती है। पुलिस प्रशासन ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।